गुजरात एचसी भर्ती 2023 193 सिविल जज पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से पहले लागू करें

Admin
Admin
3 Min Read

5th April2023, Mumbai: Civil Judge Recruitment 2023: गुजरात हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले एलएलबी पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिविल जज के पद भरे जाएंगे. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए अगर आपने भी लॉ से ग्रेजुएशन किया है और इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने में रुचि है तो फटाफट फॉर्म भर दें. गुजरात हाईकोर्ट में निकले सिविल जज के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2023 है. जानते हैं सेलेक्शन कैसे होगा और एज लिमिट क्या है. साथ ही अन्य जरूरी डिटेल.

सिविल जज पद से संबंधित जरूरी डिटेल पढ़ें यहां

    • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिविल जज के कुल 193 पद भरे जाएंगे.
    • वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
    • इसके साथ ही उम्मीदवारों को गुजराती भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.
    • जिन कैंडिडेट्स ने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर गुजराती भाषा नहीं पढ़ी है, उन्हें अलग से इस लैंग्वेज का टेस्ट देना होगा.
    • इस टेस्ट का आयोजन भी उसी दिन किया जाएगा. जिस दिन पहले चरण की परीक्षा यानी प्रिलिमिनेरी एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
    • प्रिलिमिनेरी एग्जाम के लिए डेट तय हुई है 7 मई 2023. इसी दिन वे उम्मीदवार भी परीक्षा देंगे जिन्हें गुजराती भाषा का ज्ञान नहीं है.
    • इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को अगले चरण का एग्जाम देना होगा. ये मुख्य परीक्षा होगी.
    • मुख्य परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा.
    • जो कैंडिडेट्स इसमें सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें वीवा-वॉयस या ओरल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
    • ओरल टेस्ट अक्टूबर-नवंबर महीने में आयोजित होगा. इसकी तारीख के बारे में जानकारी कुछ समय में दी जाएगी.
    • आवेदन करने और इन पद के बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं – hc-ojas.gujarat.gov.in.
    • आवेदन के लिए उम्र 35 साल है और शुल्क 1000 रुपये देना होगा.
    • सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 77,000 रुपये से लेकर 1,36,000 रुपये तक है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *