इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: क्या बारिश की की वजह से होगा इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब?

Admin
Admin
2 Min Read

1. WTC का आखिरी दिन

2. WTC चौथे दिन कोहली ने फैंस की उमीदें बढ़ाई

3. WTC: कोहली से लगाई गई आशाएं

लंडन, 11-06-2023: WTC (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) 2023 का आज आखिरी दिन है। द ओवल मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में 4 दिन का खेल पुरा हो चुका है।

आज पांचवें दिन भारतीय टीम 164 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी, विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) से खेल की शुरुआत करेंगे. मैच भारत के समय अनुसार 3 बजे शुरू होगा. टीम को जीतने के लिए 280 रनों की आवश्यकता अभी भी है।

लेकिन मौसम को लेकर काफी खबरें आ रहीं हैं बताया जा रहा है की 99% बारिश की आशंका है। Accuweather के द्वारा रविवार को बारिश की आशंका 99% बताई गई है।

इसका मतलब है की पांचवें दिन खेल बिगाड़ सकती है बारिश आसमान मे 55% बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि हवाओं की गति 29 km/h की रहेगी.

फैंस को बताते चलें की यदि बारिश के कारण एक घंटे से अधिक का खेल खराब हुआ तो फिर मैच रिजर्व डे में चला जाएगा, मतलब पांचवें दिन का खेल 12 जून को कराया जाएगा।

आईसीसी ने आखिरी मैच के लिये रिजर्व- डे (12 जून) भी रखा है, अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी मैच पुरा नहीं हुआ तो, इसे ड्रॉ माना जाएगा. अगर आखिरी मैच ड्रॉ हुआ तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया जाएगा दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता बन जाएंगी.

2021 में भारत को मिली थी हार WTC का पहला फाइनल 2021 मे खेला गया था, तब इंग्लैंड मे ही साउथम्पटन में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी. लेकिन इस बार भारतीय टीम जीतने का इरादा करके मैदान मे उतरेगी.

By- Vidushi Kacker.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *