17th April 2023,Mumbai: आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने अपनी लगातार 2 हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया. इस मैच में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 19.3 ओवरों में इसे हासिल कर लिया, जिसमें सिकंदर रजा ने 57 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान देने का काम किया. पंजाब की यह इस सीजन में तीसरी जीत थी.
पंजाब की टीम ने पहले 6 ओवरों में ही गंवा दिए 3 विकेट
160 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स टीम की शुरुआत इस मुकाबले में काफी खराब देखने को मिली, जिसमें टीम को शून्य के स्कोर पर पहला झटका अथर्व तायडे के रूप में लगा. इसके बाद 17 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा जो 4 के निजी स्कोर पर युद्धवीर सिंह का शिकार बने.
इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत सिंह भाटिया के बीच में तीसरे विकेट के लिए 22 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी की. शॉर्ट इस मैच में 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. पंजाब की टीम पहले 6 ओवरों में जहां सिर्फ 45 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी वहीं उन्होंने अपने 3 विकेट भी गंवा दिए.
सिकंदर रजा ने संभाला एक छोर और टीम को लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का किया प्रयास
पहले 6 ओवरों में 3 विकेट गंवाने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को सिकंदर रजा ने एक छोर से संभालते हुए रनों की गति को बरकरार रखने का काम किया. दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला, जिसमें 75 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका हरप्रीत सिंह भाटिया के रूप में लगा. इसके बाद 112 के स्कोर पर टीम ने कप्तान सैम करन के रूप में अपना 5वां विकेट गंवा दिया.
शाहरुख खान ने किया मैच खत्म और पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत
सिकंदर रजा इस मैच में जब 41 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो उस अचानक लखनऊ की टीम को वापसी का मौका मिल गया, लेकिन शाहरुख ने ऐसा नहीं होने दिया, जिसमें उन्होंने 10 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को इस मैच में 2 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. लखनऊ की तरफ से मैच में युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.